तगाफुल नहीं करते हो लेकिन,
ख़ुद में शामिल भी तो नहीं करते।
खफा नहीं हो जानते हैं हम मगर,
तबस्सुम का इशारा भी तो नहीं करते।
दूरियां हों दरमियां नहीं चाहते हो पर,
मुलाकात का वादा भी तो नहीं करते।
इश्क़ से इंकार नहीं करते हो किंतु
हमनवां होना भी तो कुबूल नहीं करते।
– तगाफुल _ अनदेखा करना
अदिति टंडन (Aditi Tandan)
आगरा