इटारसी। बीती रात चाकूबाजी की घटना बारह बंगला क्षेत्र में हुई है। घायल का भी उपचार शासकीय अस्पताल में जारी है।
बुधवार को बारह बंगला निवासी शेख जावेद (Sheikh javed) पिता शेख बशीर (Sheikh basheer) 35 वर्ष के साथ धारदार हथियार से मारपीट की गई। इस घटना में घायल को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल में भर्ती किया है। बताया जाता है कि बीती रात लगभग 11 बजे चैतन्य नगर स्थित योगेश किराना के सामने विष्णु चतुर्वेदी (Vishnu Chaturvedi) और पप्पू फरारी (Pappu Ferrari) ने चाकू मार दिया। पुलिस के अनुसार फरियादी ने एक गाड़ी का सौदा किया था। वह गाड़ी के चालीस हजार रुपए लेकर सिकंदर के साथ बाइक से घर जा रहा था। उसी समय आरोपियों ने रास्ते में रोककर उसे चाकू मार दिया। पुलिस ने इस मामले में भी दोनों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।