जानिए किन लोगों को मिलेगा वयोश्री योजना का लाभ

Post by: Poonam Soni

होशंगाबाद। सामाजिक न्‍याय विभाग एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राष्‍ट्रीय वयोश्री योजना- 2016 तहत जिले के बीपीएल श्रेणी के वरिष्‍ठजनों को दैनिक उपयोग में आने वाले उपकरण प्रदाय किया जाना है। उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग प्रमिला वाईकर द्वारा जानकारी दी कि राष्‍ट्रीय वयोश्री योजना- 2016 के तहत बीपीएल श्रेणी के 60 वर्ष से अधिक आयु के दिव्‍यांगजनों/शारीरिक रूप से कमजोर वरिष्‍ठजनों को सहायक उपकरण प्रदान कर सभी का जीवन सरल व सुगम बनाना है। योजनार्न्‍गत लाभार्थियो का पंजीयन/चिन्‍हांकन किया जावेगा इसके उपरांत चयनित लाभार्थियों को सहायक उपकरण जैसे कृत्रिम दांत,पावर के चश्‍मे, ट्रॉयपॉड, टेट्रापॉड, व्‍हीलचेयर, वाकिंग स्टिक इत्‍यादि नि:शुल्‍क प्रदान किये जायेगें।

योजना के लाभ प्राप्‍त करने के लिए लाभार्थियों अपना पंजीयन अपने निकटतम ”जन सेवा केन्‍द्र” (CSC) अथवा ग्राम पंचायत में पंजीयन करवाना होगा। जो कि पूर्णत: निशुल्‍क है। पंजीयन हेतु निम्‍न दस्‍तावेज चाहिए होगें। आयु संबंधी प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, आर्थिक पात्रता हेतु आय प्रमाण पत्र, दिव्‍यांगता प्रमाण पत्र तथा 2 पासपोर्ट साइज के फोटो इन सभी दस्‍तावेजो को पंजीयनकर्ता/सचिव/रोजगार सहायक के समक्ष प्रस्‍तुत करना होगा। पंजीयन उपरांत अगामी माह मे परीक्षण शिविर के माध्‍यम से पुनर्वास विशेषज्ञों द्वारा जॉंच के बाद चिन्‍हाकिंत वरिष्‍ठजनों को उनकी आवश्‍यकतानुसार स‍हायक उपकरण शिविर स्‍थल पर प्रदान किये जावेगें।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!