सोहागपुर/राजेश शुक्ला/ करीब 2 माह बाद नगरीय क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव (corona positive) का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार एक दुकान में मजदूरी करने वाला 17 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना पॉजिटिव युवक के घर पहुंच कर उसके परिवार की जानकारी ली है। बीएमओ डॉ रेखा सिंह गौर (BMO Dr Rekha Singh Gaur) ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि युवक के परिवार में 5 सदस्य हैं। सभी सदस्यों के सैंपल लिए जा चुके हैं तथा उनको होम क्वॉरेंटाइन रहने को कहा गया है। बीएमओ ने नागरिकों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है। जिसके व्यक्ति अपने और अपने परिवार की सुरक्षा कर सकें। ठंड के बढ़ते ही कोरोना का नया मामला मिलने से प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। कोरोना का अंतिम मामला अगस्त 2021 में मिला था जब एक सेवानिवृत्त शिक्षक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी।