मन लगाकर निष्ठा से सीखें और खेल में पहचान बनायें : पंकज चौरे

मन लगाकर निष्ठा से सीखें और खेल में पहचान बनायें : पंकज चौरे

इटारसी। खेल एक ऐसा माध्यम है, जो शारीरिक तौर पर तो स्वस्थ रखता ही है, बल्कि कॅरियर भी बना सकता है। इसलिए सभी नवोदित खिलाड़ी मन लगाकर मेहनत करें, आपको जो सिखाया जाता है, उसे पूरी गंभीरता और निष्ठा से सीखें। हॉकी एक ऐसा खेल है जो पूरी शरीर को एक्टिव रखता है और इसमें कॅरियर भी बनता है।

यह खेल हमारे शहर की पहचान भी है, इसी पहचान को कायम रखने के लिए अपने सीनियर प्लेयर्स से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ें। यह बात नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे ने यहां गांधी मैदान पर चल रहे ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में बच्चों से मिलने के दौरान कही।

श्री चौरे अचानक बच्चों से मिलने मैदान पर पहुंचे और उन्होंने जिला हॉकी संघ के सचिव कन्हैया गुरयानी और सीनियर खिलाड़ी मयंक जेम्स से कैंप की जानकारी ली। इस अवसर पर श्री चौरे के साथ अनिल गेलानी, आशीष मालवीय ने भी बच्चों से परिचय प्राप्त किया और उनको खेल के क्षेत्र में आगे बढऩे के लिए शुभकामनाएं दीं।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!