इटारसी। शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज इटारसी में संस्था प्राचार्य के निर्देशन में अंतिम वर्ष के चारों ब्रांच मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग एंड इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों को आज भावभीवी विदाई दी गई।
प्राचार्य श्री चौलकर ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विद्यार्थी संस्था से शिक्षा के साथ-साथ अनुशासन, संस्कार भी लेकर जाएं, जहां भी जाएं सर्विस के लिए उस संगठन, संस्था के हित में कर्तव्यनिष्ठ एवं मेहनत से कार्य करें। इस अवसर पर छात्रों ने कविता, भाषण के माध्यम से संस्था के व्याख्याताओं के गुणों एवं विशेषताओं को उल्लेखित किया।
कार्यक्रम में उपस्थित श्रीमती विद्यावती सूर्यवंशी, भूपेंद्र जोठे, मनीष वरयानी, आकाश गर्ग, विकास सिद्धू, अनिता वर्मा, प्रबल गौर, पल्लवी शर्मा, लखन कोरी, शिवांगी मालवीय एवं अन्य सभी शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को आशीर्वाद वचन देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान की गई।