झूलन जा लाडा के साथ शुरू हुआ भगवान श्री झूलेलाल जन्मोत्सव

इटारसी। सिंधी कालोनी स्थित सिंधु भवन में भगवान श्री झूलेलाल जी का जन्मोत्सव कार्यक्रम मनाया जा रहा है। जन्मोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ झूलन जा लाडा कार्यक्रम की प्रस्तुति के साथ हो चुका है।

भगवान श्री झूलेलाल जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में कार्यक्रम के पहले दिन का कार्यक्रम झूलन जा लाडा को प्रस्तुत किया। भोपाल की सुप्रसिद्ध गायिका रोशनी तनवानी एवं पवन यूजिकल ग्रुप इटारसी द्वारा इस कार्यक्रम की शुरुआत पूज्य पंचायत सिंधी समाज के अध्यक्ष धर्मदास मिहानी एवं उत्सव समिति अध्यक्ष गोपाल सिद्धवानी द्वारा भगवान श्री झूलेलाल जी की आरती करके प्रारंभ हुई।

कार्यक्रम पूज्य पंचायत सिंधी समाज एवं भारतीय सिंधु सभा महिला शाखा द्वारा किया गया। समाज के गोपाल सिद्धवानी के अनुसार 19 और 20 मार्च को डांस कापटीशन होगा जिसमें 12 वर्ष तक के बच्चे भाग ले सकेंगे। 21 मार्च को सिंधी गाट टैलेंट में दस वर्ष से लेकर 70 वर्ष तक के लोग भाग ले सकेंगे। 22 मार्च को महिला वाहन रैली निकाली जाएगी। वहीं 23 मार्च को पूज्य बहराणा साहब का निर्माण, भजन कीर्तन के साथ भंडारा आयोजित होगा। इसके बाद विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: