मध्यप्रदेश के इन 4 स्थानों पर सबसे कम तापमान दर्ज, पांच संभाग में शीतलहर

Post by: Rohit Nage

Weather changed suddenly, mercury started rising during the day, coolness remained at night.

इटारसी। मध्यप्रदेश के 4 जिलों में बीते चौबीस घंटों के दौरान सबसे कम तापमान दर्ज किया गया है। इसके साथ ही पांच संभागों में शीतलहर का यलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश के सभी संभागों में मौसम शुष्क रहा। जबलपुर, मलाजखंड, खजुराहो, खरगौन, खंडवा और बैतूल में शीतलहर का प्रभाव रहा। नर्मदापुरम, सागर और इंदौर संभागों के जिलों में सामान्य से काफी कम तापमान रहा। मध्यप्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस उमरिया, मलाजखंड, खजुराहो और नर्मदापुरम संभाग के बैतूल जिले में दर्ज किया गया।
मौसम विभाग ने आगामी चौबीस घंटों में मध्यप्रदेश के बैतूल, खरगौन, खंडवा, छतरपुर और जबलपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं शीतलहर चलने की संभावना जतायी है। मौसम विभाग के अनुसार 23 और 24 नवंबर को भी तापमान में क्रमिक बढ़ोतरी के आसार हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!