इटारसी। शासकीय एमजीएम स्नातकोत्तर महाविद्यालय में तीन दिनी युवा उत्सव का रंगारंग शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना से हुआ। महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति अध्यक्ष डॉ नीरज जैन, प्राचार्य डॉ राकेश मेहता, प्राध्यापक डॉ अरविंद शर्मा, डॉ रश्मि तिवारी, डॉ ओपी शर्मा, डॉ विनोद कृष्णा मंचासीन रहे।
प्राचार्य डॉ राकेश मेहता ने शुभारंभ कार्यक्रम में उद्बोधन देते हुए कहा कि युवा उत्सव बच्चों को न केवल प्रतिभा को निखारने का अवसर प्रदान प्रदान करते हैं अपितु उनके व्यक्तित्व का विकास भी करते हैं। शिक्षा का उद्देश्य मात्र डिग्री प्रदान करना नहीं है, बल्कि युवाओं को संस्कारवान विचारवान बहुमुखी प्रतिभा का धनी बनाना भी है। उच्च शिक्षा का मंतव्य यह भी है कि देश के युवाओं के व्यक्तित्व के चौमुखी विकास के लिए अनुकूल अवसर विद्यार्थियों को उपलब्ध कराया जाए। इसी उद्देश्य की प्रतिपूर्ति के लिए प्रतिवर्ष की भांति युवा उत्सव के कार्यक्रम महाविद्यालय में आयोजित हो रहे हैं।
युवा उत्सव पर 22 विधाओं में अधिक से अधिक प्रतिभागी सहभागी करें जिससे उत्कृष्ट प्रतिभाएं निकल कर आए जो न केवल महाविद्यालय का नाम रोशन करेंगे । जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष डॉ नीरज जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत उत्सव प्रेमी देश है इस प्रकार के उत्सव कहीं ना कहीं प्रतिभा को अवसर में बदलते हैं। युवा उत्सव प्रभारी डॉ. संतोष कुमार अहिरवार ने तीन दिवसों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को विस्तार से समझाया और कहा कि अगली स्तर पर जाने के लिए किन बातों का ध्यान रखना है उन बातों को समझाते हुए कहा कि प्रतियोगिता के अपने नियम होते हैं नियमों के अनुकूल अपने को डालें और प्रस्तुति देंगे तो आपको अवश्य ही स्थान प्राप्त होगा जो महाविद्यालय के लिए एक वरदान के रूप में साबित होगा।
प्रतियोगिता में निर्णायक डॉ अरविंद शर्मा, डॉ रश्मि तिवारी, डॉ. विनोद कृष्णा, डॉ बलिराम खातरकर, डॉ सुशीला बरबड़े, डॉ सुसन मनोहर, डॉ कुजूर, डॉ अर्चना शर्मा ने निर्णायक की भूमिका को अदा कि और पारदर्शी तरीके से निर्णय देकर प्रतिभाओं को सम्मानित किया।
ये विषय रहे प्रतियोगिताओं के
वाद विवाद प्रतियोगिता जिसका विषय था इस सदन की राय में ‘एक देश एक चुनाव राष्ट्र हित में है’ इस प्रतियोगिता में पक्ष में तृप्ति ओमकार प्रथम, द्वितीय स्थान कोमल मनवारे को प्राप्त हुआ। भाषण प्रतियोगिता का विषय था ‘समाज में साइबर क्राइम के बढ़ते अपराध” इस विषय पर 10 विद्यार्थियों ने सहभागिता की जिसमें कोमल मनवारे प्रथम, तृप्ति ओमकार द्वितीय, रिमझिम पाल तृतीय, एकल गायन शास्त्री प्रतियोगिता में आदित्य दीक्षित को प्रथम, एकल गायन सुगम में प्रथम मोहित मेहरा को, द्वितीय आदित्य दीक्षित, तृतीय शिखा पटेल को प्राप्त हुआ। एकल गायन पाश्चात में अभिषेक सोनी प्रथम एवं लीना छात्रे को द्वितीय, भारतीय समूह गायन प्रतियोगिता में दो ग्रुप में शिखा पटेल एवं ग्रुप को प्रथम एवं भाग्यश्री एवं ग्रुप को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।
वादन प्रतियोगिता में परकुशन में मोहित मेहरा को तबला वादन में प्रथम, नान परकुशन में आदित्य परसाई को बांसुरी वादन में प्रथम, बांसुरी आदित्य दीक्षित को द्वितीय, एकांकी प्रतियोगिता में ओम ग्रुप एवं समूह को प्रथम स्थान प्राप्त कर समसामयिक समस्या को एकांकी के माध्यम से अभिनय किया। प्रश्नमंच प्रतियोगिता डॉ. बालगोविंद शुक्ला के संयोजन में कल्याणी कौरव एवं हुमेरा ग्रुप को प्रथम, भारतीय पांडे, चंदन कटारे एवं श्रद्धा कुमारी यादव ग्रुप को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। संचालन हिंदी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ मनीष कुमार चौरे एवं डॉ एकता मालोनिया ने किया। आभार प्रदर्शन युवा उत्सव प्रभारी डॉ संतोष कुमार अहिरवार ने किया।