- विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा की उपस्थिति में हुई बैठक में लिए अनेक निर्णय
- विधायक, नपाध्यक्ष सहित शाला स्टाफ ने किया स्कूल परिसर का निरीक्षण
- बारिश का पानी शाला परिसर में भरने की समस्या का शीघ्र निदान कराया जाएगा
इटारसी। पीएमश्री शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला (PMShri Government Girls Higher Secondary School) में बहुत जल्द कई बदलाव देखने को मिलेंगे। आज स्कूल परिसर में हुई बैठक में शाला में कुछ सुधार कार्य, निर्माण कार्य और कुछ बदलाव के अनेक निर्णय लिये गये। बैठक में विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma), नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे (Chairman of Municipal Council Pankaj Chaure), शाला में विधायक प्रतिनिधि जसवीर सिंघ छाबड़ा (MLA representative in the school Jasvir Singh Chhabra), नपा में सभापति राकेश जाधव (Chairman in NAP Rakesh Jadhav), माध्यमिक शाला में विधायक प्रतिनिधि गोविन्द बांगड़ (MLA representative in the secondary school Govind Bangar), प्राचार्य सतीश खलको (Principal Satish Khalko), व्याख्याता श्रीमती शिवि सूद (Lecturer Mrs. Shivi. Sood), महेश मालवीय (Mahesh Malviya), विनय कुमार सोनिया (Vinay Kumar Sonia) सहित स्कूल स्टाफ मौजूद रहा। सभी ने शाला परिसर का निरीक्षण भी किया।
पानी भर जाने की समस्या
शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला में बारिश के पूरे दौर में पानी भर जाने की बड़ी समस्या वर्षों से बनी हुई है। इसके निराकरण के लिए ठोस कदम उठाये जाने पर चर्चा कर निर्णय लिये गये। जल्द ही पानी की शीघ्र निकासी के लिए कदम उठाये जाएंगे। शाला के मुख्य द्वार से प्राचार्य कक्ष तक पानी भरने से छात्राओं और शाला स्टाफ को स्कूल तक आने की बड़ी समस्या है। इसके लिए मुख्य द्वार से प्राचार्य आफिस तक सीमेंट रोड का निर्माण होगा।
खेल मैदान में पानी
शाला के खेल मैदान में पानी भरने के बाद यह कई दिनों तक यहां से निकलता नहीं है। दरअसल, मैदान में स्कूल बाउंड्री के बाहर रोड ऊंची होने से पानी तेजी से नीचे उतरकर आता है और निकास व्यवस्था नहीं होने से यह महीनों भरा रहता है। लगातार पानी भरे रहने से जीव-जंतुओं के अलावा मच्छरों के पनपने से बीमारियों का भी खतरा बना रहता है। आज हुई बैठक में इसकी निकासी दुरुस्त करने का निर्णय लिया गया, इसे जल्दी किया जाएगा।
जर्जर भवनों में सुधार होगा
वर्षों पुराने इस स्कूल के पुराने भवन जर्जर हो गये हैं, कई कमरे बदहाल स्थिति में हैं। कबेलू के होने से भी पानी आता है और छात्राओं को परेशानी होती है। ऐसे कमरों में कक्षा लगाना भी जोखिम भरा होता है। ऐसे में इन कमरों को मरम्मत की दरकार है। बैठक में निर्णय लिया गया है कि जल्द ही कमरों के सुधार के साथ ही अन्य सुधार कार्य भी कराये जाएंगे। प्राथमिक शाला के शौचालय की स्थिति खराब है, उसमें भी सुधार कराया जाएगा।