इटारसी। नगर के पूर्वी तरफ के कई गांवों में ट्रांसफार्मर खराब होने पर ग्रामीणों ने मप्र मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (Madhya Kshetra Electricity Distribution Company) को पत्र देकर ट्रांसफार्मर बदलने की मांग की है।
ग्राम चिल्लई, नांदनेर, पाहनवर्री, गुर्रा, सिलारी सहित अन्य गांव के किसानों और ग्रामीणों ने विद्युत मंडल के गुर्रा केन्द्र में पत्र देकर कहा है कि काफी समय से ग्राम चिल्लई और आसपास के गांवों में कई ट्रांसफार्मर खराब हैं, जिससे गांवों में बहुत सारी समस्या पैदा हो गयी है, इन ट्रांसफार्मर्स को शीघ्र बदलना चाहिए। गुर्रा गांव की एक डीपी, सिलारी की एक, नांदनेर की दो और पाहनवर्री की एक डीपी खराब है। यदि उनकी जल्द सुनवाई नहीं हुई तो समस्त गांव के लोग गुर्रा वितरण केन्द्र तथा इटारसी डिवीजन कार्यालय में चक्काजाम और आंदोलन करेगा।