इटारसी। समीपस्थ ग्राम सोनासांवरी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) द्वारा चलाये जा रहे राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान के तहत ग्रामीण मंडल होशंगाबाद द्वारा आयोजित प्रषिक्षण वर्ग में सांसद उदयप्रताप सिंह (MP Udaypratap Singh) ने स्वयंसेवकों को मार्गदर्षन दिया। उन्होंने स्वयंसेवकों के साथ ही मातृशक्ति को कोविड-19 की तीसरी लहर को लेकर पूर्णतः सजगकता एवं जागरूकता के साथ मुस्तैद रहने हेतु आग्रह किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत कुशल पटेल (President Zilla Panchayat Kushal Patel), पूर्वनगर पालिका अध्यक्ष होशंगाबाद अखिलेश खंडेलवाल (Former Municipality President Akhilesh Khandelwal), मंडल अध्यक्ष ग्रामीण होशंगाबाद राहुल सोलंकी, जिला उपाध्यक्ष राजेश तिवारी, कल्पेश अग्रवाल, शम्भूसिंह भाटी, डॉ. नीरज जैन, राजा तिवारी, अभिषेक तिवारी, ज्योति चौरे व शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. रविन्द्र शुक्ला सहित स्वास्थ्य स्वयंसेवक, मातृशक्ति व पार्टी पदाधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।