इटारसी। मप्र मांझी समाज महासंघ इटारसी समिति की नई कार्यकारणी का गठन 5 सितंबर रविवार को होगा। इस संबंध में बैठक और निर्वाचन/मनोनयन त्रिशलानंदन गार्डन पुरानी इटारसी में होगा। समाज के रामलाल नल्या ने बताया कि बैठक दोपहर 1 बजे से प्रारंभ होगी। यहां अध्यक्ष और कार्यकारणी का गठन होगा। समाज के नागरिकों से यहां अधिक से अधिक संख्या में आने की अपील समाज के वरिष्ठ सदस्यों ने की है।