इटारसी। 5 वी बालिका इकाई वाहिनी एनसीसी के निर्देशानुसार फिट इंडिया मूवमेंट के अंतर्गत एनसीसी कैडेट की छात्राओं द्वारा मैराथन दौड़ का आयोजन किया। मैराथन दौड़ में लगभग 40 छात्राओं ने भाग लिया।
इस अवसर पर शासकीय कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आरएस मेहरा (Principal Dr. RS Mehra) ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन दौड़ का शुभारंभ किया। डॉ. मेहरा कहा कि आज का युवा ही कल का देश का भविष्य हैं, इसलिए इस मैराथन दौड़ का उद्देश्य स्वस्थ रहना है। एनसीसी अधिकारी श्रीमती पूनम साहू ने कहा कि छात्राएं फिट रहकर ही देश एवं समाज की सेवा कर सकती हैं जिससे छात्राओं में देश सेवा की भावना भी उत्पन्न होगी।