इटारसी। बच्चों को कुपोषण से मुक्त बनाने तथा रक्त की कमी की समस्या को दूर करने के लिए राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस (National Deworming Day) के दौरान बच्चों को पेट में कीड़े मारने की दवा खिलाने का अभियान सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों पर चलाया जा रहा है।
इस अभियान के अंतर्गत 1 से 19 साल तक के सभी बच्चों को कृमि नाशक की गोली खिलाई जाएगी। अभियान के तहत सिंधी कॉलोनी (Sindhi Colony) स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर वार्ड 30 के पार्षद धर्मदास मिहानी (Councilor Dharmdas Mihani) ने अभियान की जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आंगनवाड़ी केंद्र 77 वार्ड 27 पर पहुंचे जहां आशा कार्यकर्ता सीमा शर्मा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुनीता चौधरी, सहायिका ममता ठाकुर की टीम के द्वारा बच्चों को कृमि नाशक गोलियां खिलाई गई।