बनखेड़ी। राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ बनखेड़ी अनिश्चितकालीन संयुक्त मोर्चा दिल्ली महाआंदोलन को समर्थन देने बाले किसानों ने धरना स्थल पर बैठक आयोजित की। जिसमें 26 जनवरी को तिरंगा टैक्टर परेड को सफल बनाने, ग्राम ईकाई बार प्रभारी नियुक्ती की। 5 गांवों के खंड प्रभारी, संगठनात्मक रीति नीति के अनुसार बैठक संपन्न हुईं, बैठक में अनेक गांवों के किसान बंधुओं की उपस्थिति रही। कार्ययोजना के अनुसार पूरा कार्यक्रम शांति पूर्वक रहेगा। रैली धरना स्थल से सभी किसानों के तिलक के बाद झंडा लगाकर निकलेगी और मुख्य मार्ग बजार से होते हुए शंकर चौराहे से होते मेन रोड से होते हुए पुनः धरना पर समापन होगा।