अभविप ने विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दिलाने के लिए दिया ज्ञापन

Post by: Poonam Soni

Bachpan AHPS Itarsi

सेमरी हरचंद। सेमरी हरचंद नगर Semri Harchand Nagar के हायर सेकेंडरी विद्यार्थियों Higher secondary students ने छात्रवृत्ति Scholarship नहीं मिलने को लेकर अभविप ने ज्ञापन दियार। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद Akhil Bhartiya Vidhyarthi Parishad नगर ईकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा संकुल प्रचार को जिला शिक्षा अधिकारी के नाम ज्ञापन देकर जल्द से जल्द उन्हें छात्रवृत्ति दिलाने की मांग की। इस दौरान जिला प्रमुख मृदुल नाथ चैहान, अभिषेक तिवारी, धीरज कुशवाहा, यशवंत दुबे, रितिक नाथ चैहान, चंदन कुशवाहा, गोविंद कुशवाहा, राजकुमार पठारिया, हरिओम सोनी, तुषार भारती सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!