विद्युत लोको शेड की समस्याओं का निदान कराने दिया ज्ञापन

Post by: Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ (West Central Railway Mazdoor Sangh) टीआरएस/टीआरडी (TRS/TRD) शाखा प्रवक्ता हेमराज सिसोदिया द्वारा विद्युत लोको शेड इटारसी (Electricity Loco Shed Itarsi) में हो रही समस्या को लेकर सहायक मंडल इंजीनियर (Assistant Divisional Engineer) (कार्य) इटारसी को ज्ञापन दिया। ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि विद्युत लोको शेड में महिला टॉयलेट (Women Toilet) के साथ-साथ सभी टॉयलेट का निरीक्षण करा कर मरम्मत कराई जाए एवं टॉप पर पानी की व्यवस्था कराई जाये। टॉयलेट की पाइप लाइन (Pipeline) सही प्रकार से फिट नहीं होने से गंदगी के कारण गार्डन (Garden) किनारे अनुभाग में खिड़कियों से दुर्गंध आती है जिससे स्वास्थ्य पर विपरीत असर हो रहा है, इसे ठीक कराने की बार-बार केवल औपचारिकता पूरी की जा रही है, इसे तुरंत ठीक कराया जाए। अधिकारी ने आश्वस्त किया है कि जल्द ही सभी समस्याओं का समाधान कराया जाएगा। इस अवसर पर यशवंत सोलंकी, राहुल राणा उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!