जिला मुख्यालय सहित ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत में मना संत रविदास जयंती समारोह
नर्मदापुरम। संत शिरोमणि कवि रविदास जी का जयंती समारोह बुधवार को जिले मुख्यालय समेत सभी विकासखंड एवं ग्राम पंचायत स्तर पर गरिमामयपूर्ण रूप से मनाया। जनप्रतिनिधियों की उपस्थित में संत रविदास जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर समाज के अनुयायियों का स्वागत किया। साथ ही कमजोर वर्गो के उत्थान के लिए शासन द्वारा संचालित योजनाओं का हितलाभ भी वितरित किया गया।
जिला स्तरीय कार्यक्रम शासकीय नर्मदा महाविद्यालय में विधायक सोहागपुर विजय पाल सिंह के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। समाज के अनुयायियों का पुष्पमाला एवं शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया एवं मंच से अनुसूचित जाति वर्ग के हितग्राहियों को विभिन्न योजनान्तर्गत हितलाभ भी वितरित किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के उद्बोधन को लाइव प्रसारण के माध्यम से देखा और सुना गया।
इस अवसर पर कमिश्नर नर्मदापुरम मालसिंह, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम, अपर कलेक्टर मनोज सिंह ठाकुर, जनपद अध्यक्ष संगीता सोलंकी, मुकेश मैना, राजू बकोरिया, प्रसन्ना हर्णे, अर्चना पुरोहित, शिवराम उइके, मानसिंह मेहरा, अनुराग तिवारी, पूनम मेशकर, राजेश तिवारी, विकास नारोलिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। संचालन व्याख्यात राजेश जैसवाल एवं श्रीमती आरती शर्मा ने किया। सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग चंद्रकांता सिंह ने विभाग की योजनाओं की जानकारी दी।
विधायक श्री सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि समाज को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने वाले व सभी को सामाजिक समरसता की प्रेरणा देने वाले महान संत श्री रविदास जी की जयंती पर पूरा जिला प्रफुल्लित है। उन्होंने कहा कि हम सभी बहुत भाग्यशाली हैं कि संपूर्ण भारत में ऐसे महान संतों का समागम मिला है। संत रविदास ,संत रामजी बाबा, संत धूनी वाले बाबा जैसे अनेक संतों ने हम सभी को हमारी गौरवशाली संस्कृति से जोडऩे के लिए प्रेरणा एवं मार्गदर्शन दिया है। ि
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि संत रविदास जी के भक्ति, आस्था, समरसता और दर्शन को जन-जन तक पहुंचाने तथा शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ सभी वर्गों तक पहुंचाने के उद्देश्य से पूरे जिले में संत रविदास जयंती समारोह आयोजित किया है। उन्होंने कहा कि सभी वर्गों विशेषकर कमजोर वर्गों के कल्याण के के लिए शासन द्वारा संचालित योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए पूरी निष्ठा के साथ कार्य किया जा रहा है और निरंतर किया जाएगा, ताकि अंतिम पंक्ति पर खड़े व्यक्ति तक शासन की योजनाओं का लाभ सुनिश्चित हो सके।
हितग्राहियों को हितलाभ वितरित
कार्यक्रम में सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना अंतर्गत मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले प्रतिभागी आनंद पिता जीवनलाल, अभिषेक अश्वारे, विनोद कुमार अहिरवार, सोनिया नागे, लोकेंद्र चौधरी को 20-20 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि एवं अस्पृश्यता निवारणार्थ अंतर्जातीय विवाह योजना अंतर्गत जिले के दंपति योगेश प्रियंका, कुलदीप अनीता एवं अक्षय अंजलि को दो 2-2 लाख की राशि के स्वीकृत पत्रक वितरित किए।
संत रविदास जी के भजनों की हुई प्रस्तुति
कार्यक्रम में जयसिंह ठाकुर, सुश्री ऋतु मल्लैया, सत्यम शर्मा, श्रीराम परसाई, आनंद नामदेव द्वारा संत रविदास जी के हृदय को छूने वाले भजनों की सुमधुर प्रस्तुति दी गई।