विकास यात्रा के शुभारंभ पर प्रभारी मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने किया पूर्व मुख्यमंत्री से ये सवाल

Post by: Rohit Nage

इटारसी। मप्र सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने इटारसी में नवीन एसडीएम कार्यालय भवन के भूमिपूजन अवसर पर जनता को संबोधित करते हुए कांग्रेस और पूर्व सीएम कमलनाथ पर जमकर हमला बोला।

मंत्री श्री सिंह ने कहा कि हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जब प्रदेश की प्रत्येक बहनों को लाडली बहना योजना के जरिए एक हजार रुपए देने की घोषणा करते हैं, बुजुर्गों को तीर्थ दर्शन करने भेजते हैं, कन्याओं का विवाह करते हैं तो पूर्व सीएम कमलनाथ के पेट के चूहे क्यों दौड़ते हैं? प्रभारी मंत्री ने कहा कि अब हमारी बहनों के सशक्तिकरण के लिए भी लाडली बहना योजना 5 मार्च से संचालित की जाएगी। जिसमें गरीब एवं निम्न मध्यमवर्गीय बहनों को प्रतिमाह 1000 रुपए की राशि उनके खातों में डाली जाएगी। इस प्रकार 1 वर्ष में 12 हजार और 5 वर्ष में 60 हजार रुपए हमारी बहनों को मिलेंगे। प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री चौहान निरंतर राष्ट्र निर्माण और जनहित में कार्य कर रहे हैं।

धानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में पूरी दुनिया में देश के प्रति नजर और नजरिया बदल गया है। अब भारतीयों को सम्मान के भाव से देखा जाता हैं। प्रभारी मंत्री सिंह ने कहा कि प्रदेश की विकास यात्रा को कमलनाथ विनाश यात्रा बोलकर मजाक उड़ा रहे हैं, इससे पहले हमनें मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के शिविर प्रत्येक वार्ड में लगाए थे, सिर्फ नर्मदापुरम जिले में ही 9500 से अधिक आवेदन आए थे जिसमें से 8 हजार आवेदनों का निराकरण हमने कर दिया है। उन्होंने कहा कि हम विकास का मॉडल देते हैं, हमारे क्षेत्र की जनता को कैसे लाभ मिले, यहां विकास कैसे हो, इसकी चिंता करते हैं। जबकि पूर्व सीएम कमलनाथ खुद की, परिवार की, पार्टी और पिफर पार्टी नेताओं की जेब कैसे भराए इसकी चिंता करते हैं।

भूमिपूजन कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री व मप्र खनिज साधन, श्रम मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह, सांसद उदय प्रताप सिंह, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक डॉ सीतासरन शर्मा सहित नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, मप्र तैराकी संघ अध्यक्ष पीयूष शर्मा, भाजपा किसान मोर्च प्रदेश अध्यक्ष दर्शन सिंह चौधरी, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष भाजपा माया नारोलिया, जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष अर्चना पुरोहित, विधायक प्रतिनिधि जगदीश मालवीय, नगरपालिका उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत, कलेक्टर नीरज सिंह, एसपी गुरुकरण सिंह, एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी, सीएमओ हेमेश्वरी पटले, पार्षद दिलीप गोस्वामी, शिवकिशोर रावत, जिम्मी कैथवास, ज्योति राजकुमार बाबरिया, कीर्ति दुबे, राजेश्री रमेश धूरिया, अंजलि प्रमोद कलोसिया, रमा अरविंद चंद्रवंशी, गीतांजलि मनीष चौधरी, सभापति राकेश जाधव, मंजीत कलोसिया, भाजपा जिला महामंत्री मुकेशचंद्र मैना, वरिष्?ठ भाजपा नेता विश्वनाथ सिंघल, भाजपा विधानसभा यात्रा प्रभारी राजेश तिवारी, जिला उपाध्यक्ष कल्पेश अग्रवाल, जिला मंत्री उमेश पटेल, पार्षद दिलीप गोस्वामी, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष जयकिशोर चौधरी, वरिष्ठ भाजपा नेता छोटे भईया चौधरी, भाजपा मंडल अध्यक्ष मयंक मेहतो, भाजपा मंडल अध्यक्ष इटारसी जोगिंदर सिंह, भाजपा महामंत्री नगर राहुल चौरे सहित अन्य मौजूद थे। यात्रा के पहले दिन जनसंवाद, हितग्राही सम्मेलन, छात्राओं से संवाद के अलावा जन स्वास्थ्य के लिए वार्ड 03 में संजीवनी क्लीनिक, समाज के लिए वार्ड 07 में सामुदायिक भवन सहित अन्य विकास कार्यों के भूमिपूजन व लोकार्पण किए गए।

पहली बार प्रशासन पांव-पांव दिख रहा

सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने कहा कि यह पहली बार है, जब पूरी सरकार, प्रशासन पांव-पांव आपके पास पहुंच रहा है। विकास यात्रा की सोच ही बड़ी है, मुख्यमंत्री ने एक साथ सारी समस्याओं के निराकरण के लिए ही यात्रा प्रारंभ कराई है। उन्होंने कहा कि यहां मातृशक्ति बैठी है, सीएम उनकी चिंता सबसे ज्यादा करते हैं।

विकास यात्रा में हम जनता की सुनते हैं

विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने तहसील और वार्ड 05 में संबोधित करते हुए कहा कि विकास यात्रा में जनता की समस्या सुनते हैं और तत्काल निराकरण भी करते हैं। वार्ड 05 में पार्क विकसित किया जाएगा। अतिक्रमण की शिकायत मिलने पर उन्होंने एसडीएम व सीएमओ से कहा कि 24 फरवरी से अतिक्रमण हटाने की मुहिम चलाई जाए। यहां वार्ड में एक बदमाश पर कार्रवाई के लिए टीआई को विधायक डॉ शर्मा ने निर्देशित किया।

दलगत राजनीति से ऊपर उठकर कर रहे कार्य

नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने वार्ड 05, 34 में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हम दलगत राजनीति से ऊपर उठकर काम करते हैं। सिर्फ 6 माह में ही हमने 7 करोड़ से अधिक के कार्य प्रत्येक वार्ड में प्रस्तावित करते हुए कार्य प्रारंभ कराए हैं।

इन वार्डों में हुए भूमिपूजन व लोकार्पण

  • वार्ड 01 में हितग्राहियों से संवाद के साथ ही 111.50 लाख रुपये से बनने वाले नए एसडीएम भवन का भूमिपूजन एवं 13 लाख के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन।
  • वार्ड 02 में नगरपालिका उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत के निवास के पास 6.68 लाख से बनी सड़क का लोकार्पण के साथ ही 27 लाख रुपये से विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन।
  • वार्ड 34 में श्री रामू मस्के के मकान के सामने सीसी सडक एवं 28 लाख से होने वाले विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन।
  • वार्ड 33 में 14 लाख रूपये से होने वाले विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन हुआ
    वार्ड 05 में शिवराजपुरी कॉलोनी में हितग्राही सम्मेलन के साथ ही 29 लाख रुपये से होने वाले विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन हुआ।
    वार्ड 06 में हाई स्कूल कन्या शाला, रामगढ़ स्कूल में विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने छात्राओं के साथ संवाद किया। यहां नुक्कड़ नाटक के साथ ही मप्र गान का आयोजन भी हुआ।
  • वार्ड 07 एवं 06 मीठाकुंआ में मंदिर मैदान पर हितग्राही सम्मेलन के साथ विधायक निधि से स्वीकृत सामुदायिक भवन का भूमिपूजन, वार्ड 06 में 3.50 लाख से व वार्ड 07 में 5 लाख रुपये से होने वाले विकास कर्यों का भूमिपूजन हुआ।
  • वार्ड 04 में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही का गृहप्रवेश कार्यक्रम। वार्ड 03 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में संजीवनी क्लीनिक का भूमिपूजन एवं सड़क निर्माण भूमिपूजन एवं सडक का लोकार्पण सहित कुल 63.70 लाख रुपये के विकास कार्य होंगे।
    इनको मिला लाभ
    छात्राओं को छात्र वृत्ति-800
    फूड कूपन- 16
    पट्टे-16
    अंत्येष्टि सहायता राशि -5
    पीएम पीएम स्वनिधि- 10
    स्वरोजगार लोन- 02
    लाडली लक्ष्मी हितग्राही – 5
    पीएम मातृ वंदना हितग्राही- 3
    उज्ज्वला कनेक्शन- 6
    कल यहां पहुंचेगी विकास यात्रा
    नगरपालिका अध्यक्ष ने बताया कि विकास यात्रा का दूसरा दिन वार्ड 08, 09,10, 11, 12, 13,14,16 और 17 में होगा। यहां पर 1 करोड 71 लाख रुपये के विकास कार्य के भूमिपूजन व लोकार्पण होंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!