इटारसी। विधानसभा में ऐतिहासिक छटवी जीत के बाद विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा आज मतदाताओं और जनता का आभार व्यक्त करेंगे। आभार सभा और विजयी जुलूस का आयोजन आज 4 दिसंबर को शाम 3:30 बजे से होगा।
विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा दोपहर 3:30 बजे श्रीराम-जानकी मंदिर पहली लाइन से पूजन उपरांत विजयी जुलूस प्रारंभ करेंगे। यह विजयी जुलूस बाजार के प्रमुख मार्गों से होकर आभार सभा स्थल तुलसी चौक श्री द्वारिकाधीश मंदिर पहुंचेगा, जहां डॉ. शर्मा जनता एवं मतदाताओं का आभार व्यक्त करेंगे।