विधायक, एसडीएम और सीएमओ ने रोपे पौधे

Post by: Poonam Soni

Bachpan AHPS Itarsi

विश्व पर्यावरण दिवस पर नगर पालिका ने किया पौधरोपण का आयोजन

इटारसी। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज 5 जून, शनिवार को नगर पालिका के तत्वावधान में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए किया गया। इस अवसर पर विधायक, एसडीएम, सीएमओ ने पौधे रोपे। नगर पालिका ने दो आयोजन किये थे। पहला आयोजन पंडित भवानीप्रसाद मिश्र संस्कृति भवन के सामने आयोजित किया। विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) ने पर्यावरण दिवस पर ऑडोटोरियम के सामने पौधरोपण किया। इस अवसर पर विधायक डॉ. शर्मा ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन में कितना प्रभाव रखते हैं, इसे हमने कोरोना काल में भी महसूस किया गया है। उन्होंने बताया कि बीते वर्षों में विधायक वृक्ष मित्र योजना में लगाये पौधे अब पेड़ बन गए हैं। इस वर्ष भी हम व्यापक रूप में शहर में वृक्ष लगाएं, उन्होंने नागरिकों से भी अपील की है कि हर परिवार एक पौधा अवश्य लगाये और उसके वृक्ष बनने तक देखभाल करे। इस मौके पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मदन रघुवंशी, सीएमओ हेमेश्वरी पटले, नायब तहसीलदार विनयप्रकाश ठाकुर, पूर्व पार्षद राकेश जाधव ने भी पौधे लगाए।

कचरा प्रबंधन इकाई के पास पौधरोपण
03 1
ग्राम जिलवानी के पास नगर पालिका की कचरा प्रबंधन इकाई के पास भी विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधे रोपे गये। यहां रोपे गये पौधों को पालने की जिम्मेदारी नगर पालिका के कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों को सौंपी गयी है। कचरा प्रबंधन इकाई के पास हुए कार्यक्रम में एसडीएम एमएस रघुंवशी (SDM MS Raghunashi) ने बरगद का पौधा रोपा तो मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले (Chief Municipal Officer Hemeshwari Patle) ने पीपल का पौधा। इस दौरान आंवला, करंज, जामुन, नीम के पौधे रोपे गये। इस अवसर पर नायब तहसीलदार विनय प्रकाश ठाकुर (Naib Tehsildar Vinay Prakash Thakur), नगर पालिका की सहायक यंत्री मीनाक्षी चौधरी (Assistant Engineer Meenakshi Choudhary) सहित नपा के स्वास्थ्य विभाग से राजेन्द्र मालवीय, कमल बडग़ोत्री, उड़ानश्री वेलफेयर सोसायटी से आशीष भदौरिया भी मौजूद थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!