इटारसी। मानसून फिर सक्रिय हो गया है। आज से नर्मदापुरम संभाग में भारी बारिश होने के आसार हैं। सुबह से पहाड़ों पर बारिश हो रही है, शाम को इटारसी में भी बौछारों भरा मौसम रहा।
मौसम विभाग के जारी बुलेटिन में नर्मदापुरम संभाग में भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है। संभाग में वर्षा का यलो अलर्ट जारी किया गया है। नर्मदापुरम संभाग में भारी वर्षा के अलावा अनेक स्थानों पर वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारों का मौसम भी रहेगा।
यहां के लिए जारी येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने नर्मदापुरम एवं रीवा संभागों के जिलों में तथा सीहोर, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना एवं छतरपुर जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा की संभावना जताते हुए यलो अलर्ट जारी किया है। यहां 64.5 से 115.5 मिलीमीटर तक वर्षा हो सकती है। इसके अलावा नर्मदापुरम, भोपाल, शहडोल, रीवा, जबलपुर एवं सागर संभागों के जिलों में तथा बुरहानपुर, खंडवा एवं खरगौन जिलों में गरज के साथ बिजली गिरने, चमकने की भी संभावना है।
यहां हुई है बारिश
मौसम विभाग के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश के शहडोल संभाग के जिलों में अधिकांश स्थानों पर, रीवा, जबलपुर, सोगर संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर, भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई है, तथा उज्जैन संभाग के जिलों में मौसम मुख्यत: शुष्क रहा।