मुरैना: पगारा बांध में जल स्तर हुआ कम

Post by: Manju Thakur

पगारा बांध के स्वचालित गेट से निकलता पानी

– सभी स्वचालित गेट हुए बंद

मुरैना, 20 सितम्बर (हि.स.)। क्षेत्र में बारिश बंद होते ही पगारा बांध में जल स्तर कम होने पर बांध के स्वचालित गेट बंद हो गए। कार्यपालन यंत्री राहुल यादव से मिली जानकारी के अनुसार पगारा बांध में जल स्तर क्षमता 654 फीट से अधिक होने पर तीन दिन पूर्व सभी स्वचालित 6 गेट खुल गए थे। 20 सितंबर प्रात: 5 बजे से जैसे-जैसे जल स्तर पगारा बांध में काम होता गया पहले दो गेट बंद हुए फिर 6 बजे के लगभग जल स्तर 653.30 होने पर सभी स्वचालित गेट बंद हो गए।

गौरतलब है कि इस बार क्षेत्र में लगातार जमकर हुई बरसात से पगारा बांध के सभी ऑटोमेटिक गेट 12 वर्ष बाद खुले हैं। पिछले 12 वर्ष में बरसात अधिक नहीं होने से पगारा बांध निर्धारित क्षमता तक भी नहीं भर पा रहा था। लेकिन इस बार निर्धारित क्षमता से अधिक पानी बांध में भरने से स्वचालित गेट 8 दिन में दो बार खुल गए।

हिन्दुस्थान समाचार / शरद शर्मा

error: Content is protected !!