सर्वाधिक ऊर्जा बचत करने वाले लोको पायलट सम्मानित

Post by: Poonam Soni

इटारसी। भोपाल मंडल रेल प्रबंधक उदय बोरवणकर (Bhopal Divisional Railway Manager Uday Borwankar) ने विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में मालगाड़ी तथा मेल एक्सप्रेस गाडिय़ों को चलाने में सर्वाधिक ऊर्जा बचत करने वाले राजेंद्र कुमार लोको पायलट (मेल) बीना, डीके गुप्ता लोको पायलट (मेल) भोपाल, अतर सिंह लोको पायलट (मेल) गुना, गणेश गुलबासे लोको पायलट (गुड्स) इटारसी एवं मनोज समाधिया लोको पायलट (गुड्स) भोपाल को मंडल कार्यालय में आमंत्रित कर उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं नगद राशि देकर सम्मानित किया।
ज्ञात हो कि भोपाल मंडल द्वारा गाडिय़ों के चलाने में प्रतिवर्ष लगभग 300 करोड़ रुपये की विद्युत ऊर्जा की खपत की जाती है। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य करते हुए लोको पायलटों (loco pilots) द्वारा लगभग 5 प्रतिशत ऊर्जा की बचत की गई है, इससे मंडल को लगभग रुपये 15 करोड़ प्रति वर्ष फायदा होगा।
उल्लेखनीय है कि गाडिय़ों के परिचालन में लोको द्वारा खर्च होने वाली ऊर्जा की बचत करने में भोपाल रेल मंडल का विशेष योगदान है। भोपाल मंडल में विद्युत (टीआरओ) विभाग द्वारा डेवलप किये गए ‘एनर्जी मोबाईल ऐप’ (Energy mobile app) के माध्यम से सभी लोको पॉयलट द्वारा खपत की जा रही ऊर्जा का विश्लेषण मंडल कार्यालय द्वारा किया जा रहा है। ऐप में विभिन्न रेल खंड (Rail khand) की कम से कम विद्दुत ऊर्जा खपत को पहले से ही स्टैंडर्ड मापकर भरा गया है।

लोको पायलट द्वारा अपनी वास्तविक ऊर्जा खपत को ऐप में भरने पर ऐप ‘बहुत अच्छा, ‘अच्छा, ‘अच्छा करने की कोशिश करें आदि रिमार्क देकर लोको पॉयलट को फीड बैक देकर अच्छा करने की प्रेरणा देता है। यह ऐप लोको पॉयलट को ढलान वाले ट्रैक पर लोकोमोटिव्स द्वारा अधिकतम ऊर्जा उत्पादन व बचत करने के लिए प्रेरित करता है। इस ऐप द्वारा लोको पायलट्स स्वयं भी अपनी विभिन्न गाडिय़ों में खर्च ऊर्जा का तुलनात्मक अध्ययन कर सकते हैं।
इसी क्षेत्र में ऊर्जा की बचत करने वाले लोको पायलटों राजेंद्र कुमार, डीके गुप्ता, अतर सिंह, गणेश गुलबासे एवं मनोज समाधिया को सर्व श्रेष्ठ ऊर्जा बचत करने वाला कर्मचारी घोषित कर आज प्रशस्ति पत्र एवं नगद राशि से सम्मानित किया। इस इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर (टीआरओ) संजय तिवारी उपस्थित रहे।

लेवल क्रासिंग संख्या-233 दो दिन के लिए बंद
भोपाल मंडल के होशंगाबाद स्टेशन यार्ड स्थित लेवल क्रासिंग संख्या-233 पर मरम्मत/अनुरक्षण कार्य किया जाना है। मरम्मत/अनुरक्षण कार्य हेतु लेवल क्रासिंग संख्या-233 (होशंगाबाद यार्ड) दिनांक 7 जून 2021 एवं 8 जून 2021 को (दिन-रात) दो दिन के लिए सड़क यातायात हेतु बंद किया जा रहा है। सड़क वाहन चालक कृपया उक्त अवधि में वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!