सांसद ने नाली निर्माण को दी राशि, भूमिपूजन किया

सांसद ने नाली निर्माण को दी राशि, भूमिपूजन किया

इटारसी। सांसद प्रतिनिधि राजा तिवारी (Raja Tiwari) की अनुशंसा पर सांसद राव उदय प्रताप सिंह (Uday Pratap Singh)से मिली सांसद निधि की राशि से वार्ड 15 में नाली निर्माण का भूमिपूजन पूर्व पार्षद रेखा मालवीय (Rekha Malviya) ने किया। वार्ड में सुभाष जैन (Subhash Jain) के मकान से बीआर टेलर के मकान तक 120 मीटर लंबी नाली का निर्माण किया जाएगा।
भूमिपूजन के तत्काल बाद नाली निर्माण कार्य का निर्माण कार्य भी प्रारंभ हो गया। इस अवसर पर वार्ड के निवासी गोलू मालवीय (Golu Malviya), प्रदीप रैकवार (Pradeep Rackwar), सुभाष जैन (Subhash Jain), शोभा जायसवाल (Shobha Jaiswal), मनीष बाथरी (Manish Bathory), गुड्डी बाई रैकवार (Guddi Bai Rackwar), श्री हनोतिया, राधाबाई (Radhabai), ओमी सेन (Omi Sen)आदि ने सांसद राव उदयप्रताप सिंह और उनके प्रतिनिधि राजा तिवारी का आभार व्यक्त किया है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

AUTHORRohit

I am a Journalist who is working in Narmadanchal.com.

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!