जब अपने द्वारका भैया को श्रद्धांजलि देने पहुंचे मुख्यमंत्री

जब अपने द्वारका भैया को श्रद्धांजलि देने पहुंचे मुख्यमंत्री

नसरुल्लागंज/इटारसी। आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सपत्नीक अपने पारिवारिक मित्र स्व श्री द्वारकाप्रसाद अग्रवाल, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नसरुल्लागंज जिनको स्नेह से वे द्वारका भैया बोलते थे के देवलोकगमन पर उनके निवास पर पहुंचे व काफी समय तक परिजनों को सांत्वना दी। ज्ञात रहे कि स्व द्वारका प्रसाद जी का इटारसी से भी काफी पुराना नाता रहा व वे एक वर्ष अग्रवाल समाज इटारसी के श्री अग्रसेन जयंती के मुख्य समारोह के मुख्य अतिथि भी रहे। अपनी बहन से मिलने वे प्राय: इटारसी आते थे व अग्रवाल समाज के भोपाल स्तर के एक अहम कार्य में भी वे सहयोगी रहे। वे वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश की होशंगाबाद जिला इकाई के जिलाध्यक्ष संजय अग्रवाल शिल्पी के मामाजी थे। इस अवसर पर क्षेत्रीय सांसद रमाकांत भार्गव, पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह ठाकुर, पूर्व प्रदेश मंत्री रघुनाथ सिंह भाटी, भाजपा जिला अध्यक्ष रवि मालवीय, पूर्व निगम अध्यक्ष गुरु प्रसाद शर्मा, महेश उपाध्याय, सहित इटारसी से संजय अग्रवाल शिल्पी व महेश गोयल पूर्व मंडी उपाध्यक्ष बानापुरा भी उपस्थित थे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

AUTHORRohit

I am a Journalist who is working in Narmadanchal.com.

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!