सांसद विधायक ने कोरोना वॉरियर्स का किया सम्मान

Post by: Poonam Soni

फील्ड कर्मचारी सम्मान के हकदार

सोहागपुर (राजेश शुक्ला। कोरोना की दूसरी लहर के समय बढ़-चढ़कर अपने कर्तव्य का निर्वहन करने वाले कोरोना योद्धाओं का गुरुवार को सांसद राव उदय प्रताप सिंह (MP Rao Uday Pratap Singh) एवं विधायक विजयपाल सिंह ने सम्मान किया। इस दौरान एसडीएम भारती मेरावी, तहसीलदार पुष्पेंद्र निगम, बीएमओ डॉक्टर रेखासिंह गौर, एसडीओपी रणविजय सिंह कुशवाहा, टीआई विक्रम रजक, सीएमओ नरेंद्र रघुवंशी, उपयंत्री रामगोपाल चौबे आदि मौजूद थे। इस मौके पर सांसद ने अनौपचारिक बातचीत में कहा फील्ड पर काम करने वाले असली कोरोना योद्धा है और ये सम्मान के हकदार है। सांसद ने यह भी कहा संसदीय क्षेत्र के करीब 300 कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया जा रहा है। इस मौके पर आकाश पटेल, सांसद प्रतिनिधि जालम सिंह पटेल, जे पी महेश्वरी, कृष्णा पालीवाल, राजीव शुक्ला, विजय छाबड़िया, डॉक्टर संजीव शुक्ला, अश्विनी, अभिनव पालीवाल, प्रशांत मालवीय, अनिल गैहरैया, नीरज यादव, मनोज गोलानी आदि उपस्थित थे।

सांसद विधायक ने इनका किया सम्मान
कोरोना महामारी के समय शव वाहन चालक, शव शमशान तक पहुंचाने वाले सैनिटाइजर करने वाले, ऑक्सीजन की व्यवस्था करने वाले एवं एंबुलेंस चालक सहित 14 कर्मचारियों का सांसद राव उदय प्रताप सिंह (MP Rao Uday Pratap Singh) एवं विधायक विजयपाल सिंह (MLA Vijaypal Singh) ने उपहार देकर सम्मान किया ।सभी सम्मानित कर्मचारियों को पांच पांच हजार रुपए नगद भी दिए जाएंगे। सम्मानित होने वालों में अमित कहार, आजाद वाली, चेतन दोहरे, अश्विनी दोहरे, प्रांजुल दीवान, राजीव दोहरे, रमेश प्रजापति, दीपक शर्मा, कृष्णा कलोसिया, विनोद महोरिया, ईश्वर केवट, राधेलाल उइके, दशरथ सरेआम, कार्तिक मेहरा आदि शामिल है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!