सांसद विवेक  तनखा 22 जुलाई को सम्मान और संवाद कार्यक्रम में होंगे शामिल

सांसद विवेक तनखा 22 जुलाई को सम्मान और संवाद कार्यक्रम में होंगे शामिल

इटारसी। राज्य सभा सांसद एवं सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के वरिष्ट अधिवक्ता विवेक कृष्ण तन्खा (Vivek Krishna Tankha) 22 जुलाई, शनिवार को इटारसी अभिभाषक संघ (Itarsi Advocates Association) के कार्यक्रम सम्मान एवं संवाद में शामिल होंगे। अभिभाषक संघ इटारसी का यह कार्यक्रम गोस्वामी गार्डन कोर्ट (Court) के पीछे तवा कॉलोनी (Tawa Colony) में दोपहर 2 बजे से आयोजित होगा।

उक्त जानकारी बार अध्यक्ष संतोष गुरयानी (Santosh Gurayani) और सचिव पारस जैन (Secretary Paras Jain) ने दी। उन्होंने बताया कि आयोजन के पूर्व श्री तनखा न्यायालय परिसर का अवलोकन एवं वृक्षारोपण करेंगे। श्री तनखा के आयोजन को लेकर अधिवक्ताओं की एक विशेष बैठक साहू ला चैम्बर पांच जनपथ इटारसी में आयोजित की गई। बैठक में वरिष्ठ अधिवक्ता हिमांशु राम मिश्रा, अशोक शर्मा, अरविंद गोयल, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष गुरयानी, सचिव पारस जैन, विनोद भावसार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र मालवीय, कोषाध्यक्ष सतीश चौहान, पंकज राठौर, संजय शर्मा, रघुराज बघेल सहित कार्यकारिणी के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

अधिवक्ता रमेश के साहू ने कहा कि सांसद एवं सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तन्खा का इटारसी में आगमन हमारे लिए गौरव का विषय है तथा अभिभाषक संघ इटारसी द्वारा आयोजित सम्मान एवं संवाद समारोह में जिले के समस्त बार एसोसिएशन के सदस्य शामिल हों, यह अनुरोध उन्होंने किया। बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा बनाकर प्रभार सौंपे गए।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: