नगरपालिका घर पहुंचकर तत्काल देगी नल कनेक्शन

Post by: Rohit Nage

इटारसी। नगरपालिका परिषद अध्यक्ष पंकज चौरे ने आज पंप ऑपरेटर की बैठक ली। बैठक में सीएमओ हेमेश्वरी पटले, जल कार्य सभापति गीता देवेंद्र पटेल, पार्षद कुंदन गौर, उपयंत्री आदित्य पांडे, संजय दुबे, राजा मालवीय मौजूद रहे।

बैठक में नगरपालिका अध्यक्ष श्री चौरे ने कहा कि जल से राजस्व नहीं आ रहा है। हम जितना पैसा पानी सप्लाई करने में खर्च करते हैं, उसका 20 प्रतिशत राजस्व मिल रहा है। इसलिए राजस्व बढ़ाने नल कनेक्शन के साथ सुविधा बढ़ानी होगी। श्री चौरे ने कहा कि एक सप्ताह में वैध-अवैध कनेक्शन की जानकारी उपलब्ध कराएं। नगरपालिका अध्यक्ष श्री चौरे ने कहा कि हमें अवैध कनेक्शन को वैध करना है। नगर पालिका अब घर पहुंच सेवा देते हुए नल कनेक्शन देगी। इसके लिए जल्दी ही पोस (पीओएस) मशीन देंगे, जो तत्काल ही रसीद कटेगी और दस्तावेजों का सरलीकरण करेंगे।
नपाध्यक्ष श्री चौरे ने सभी पम्प ऑपरेटर को सख्त तौर पर कहा कि कोई भी पब्लिक को टयूबवेल के पंप की चाबी नहीं देगा। पाइप लाइन के अंतिम छोर पर पानी पहुंच रहा है या नहीं ये रोज चेक करना है, यदि पानी नहीं जा रहा है तो उसका प्रबंध करना है।

गंदे पानी की शिकायत आई तो नौकरी गई

नगरपालिका अध्यक्ष श्री चौरे ने ऑपरेटरों से कहा कि मेरे पास गंदे पानी की शिकायत आती है। मटन मार्केट के ऑपरेटर से पूछा कि आपके यहां गंदा पानी सप्लाई हो रहा है, इस पर पंप ऑपरेटर ने कहा कि मुझे जानकारी नहीं है। इस पर नगरपालिका अध्यक्ष ने कहा कि आप सभी समझ लें, मेरे पास शिकायत आने से पहले आपके पास जानकारी होनी चाहिए। यदि मेरे पास शिकायत आई और आपको इसकी जानकारी नहीं रही तो आपकी नौकरी चली जायेगी। आप सभी अपडेट रहें। लीकेज सुधारवाएं।

पंप की टाइमिंग सेट करें, अधिक न चलाएं

पंप ऑपरेटर से बैठक में सीएमओ हेमेश्वरी पटले ने कहा कि ट्यूबवेल चलाने की टाइमिंग सेट करें। अभी से पानी सप्लाई पर कंट्रोल करें, नहीं तो गर्मी में दिक्कत आ जायेगी। ऑपरेटर ने कहा कि पार्षद ज्यादा चलाने की बात करते हैं, इसलिए ज्यादा चलाना पड़ता है। नगरपालिका अध्यक्ष श्री चौरे ने कहा कि हम पार्षद साथियों से बात कर लेंगे।

पंप छोड़कर न जाएं

नगरपालिका अध्यक्ष श्री चौरे ने कहा कि ऑपरेटर पंप छोड़कर न जाएं। मैं खुद वार्डों में आकर चेक करूंगा। अभी शिकायत आती है कि आप गायब हो जाते हो।

अब यह होगा

पंप पर ऑपरेटर, जल कार्य प्रभारी, इंजीनियर के मोबाइल नंबर लिखे जाएं।

नल में टोंटी लगवाने का काम करें।

लीकेज तत्काल ठीक कराने की व्यवस्था करें।

घर पहुंच सेवा में नल कनेक्शन होगा।

यह लगता है नल कनेक्शन का चार्ज

नगरपालिका से नल कनेक्शन लेने के लिए पब्लिक को सामान्य राशन कार्ड के लिए 1300 रुपए और सड़क क्रासिंग पर 540 रुपए अतिरिक्त लगता है, वहीं गरीबी रेखा कार्ड पर 800 रुपए और सड़क क्रासिंग पर 540 रुपए अतिरिक्त लगता है। महीने का जल कर 100 रुपए घरेलू और व्यवसायिक 350 रुपए लगता है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!