महान गायक मन्नाडे और हेमंत कुमार की संगीतमयी शाम आज

Post by: Rohit Nage

इटारसी। आज शनिवार 28 अक्टूबर को मन्ना डे (Manna Dey) और हेमंत कुमार (Hemant Kumar) के गीतों से सजी शाम का आयोजन सोनासांवरी (Sonasaanwari) के साईं कृपा मैरिज गार्डन(Sai Kripa Marriage Garden) में होगा। मिले सुर मेरा तुम्हारा म्यूजिकल ग्रुप (Mile Sur Mera Tumhara Musical Group) के तत्वावधान में कार्यक्रम शाम 6:30 शुरू होगा और आचार संहिता का पालन करते हुए रात 10 बजे संपन्न होगा। कार्यक्रम में स्थानीय गायक हेमंत कुमार और मन्ना डे के गीतों की प्रस्तुति देंगे। आयोजक संस्था ने संगीतप्रेमियों को इस कार्यक्रम में सादर आमंत्रित किया है।

विभूतियां और संस्थाओं का होगा सम्मान

कार्यक्रम में अलग-अलग क्षेत्र में विशेष काम करने वाली विभूतियां और संस्थाओं का भी सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम में सम्मानित होने वालों में निस्वार्थ भाव से हॉकी के लिए काम करने वाले कन्हैया गुरयानी (Kanhaiya Gurayani) जो डेढ़ सौ से ज्यादा बच्चों को हॉकी की ट्रेनिंग दे रहे हैं, भजन के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाली श्रीमती राजकुमारी ठाकुर (Smt. Rajkumari Thakur), संगीत की सेवा में लगे जो आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को संगीत का निशुल्क प्रशिक्षण और लगातार संगीत के लिए अपने आप को समर्पित कर देने वाले सज्जन लोहिया (Sajjan Lohia), भजन गायक मथुरा प्रसाद रजक (Mathura Prasad Rajak) , गौवंश की निस्वार्थ सेवा करने वाले दीपू पठोदिया (Deepu Pathodiya), इसके अलावा अपने स्वयं के पैसों से बच्चों को छात्रवृत्ति बांटने वाली संस्था वरिष्ठ नागरिक मंच और सामाजिक कार्यों में रात रहने वाली संस्था सेवा एक पहल को भी सम्मानित किया जाएगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!