इटारसी। बाजार क्षेत्र में रहने वाली एक महिला को एटीएम में अपना मोबाइल भूलना महंगा पड़ गया। अज्ञात बदमाशों ने एटीएम में रखा महिला का मोबाइल चोरी कर उन्हें लगभग 1 लाख रुपए की चपत लगा दी। घटना के बाद महिला ने शुक्रवार को थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
क्या है मामला
गांधीनगर क्षेत्र में रहने वाली ममता बघेल नामक एक महिला विगत 30 सितंबर को लकडग़ंज के पास स्थित एटीएम से पैसे निकालने पहुंची थी। एटीएम से पैसे निकलते वक्त उन्होंने अपने हाथ में रखा मोबाइल एटीएम के पास रख दिया था। पैसे निकालने के बाद वह अपना मोबाइल वहीं भूलकर चली गई थी, कुछ देर बाद जब उन्हें मोबाइल गुम होने का पता चला तो वह वापस एटीएम पहुंची लेकिन वहां मोबाइल नहीं था। मोबाइल चोरी होने के बाद उन्होंने 2 अक्टूबर को शिकायत दर्ज कर अपना मोबाइल नंबर बंद कर दिया था। पीडि़त महिला के अनुसार मोबाइल में उनके सारे दस्तावेज मौजूद थे।
मोबाइल बंद होने के बाद भी अज्ञात बदमाशों ने फर्जी तरीके से उनके दस्तावेजों का उपयोग कर उनके खाते से राशि का आहरण करना शुरू कर दिया। 20 दिन की अवधि में बदमाशों द्वारा उनके खाते से लगभग 1 लाख रुपए निकाल लिए। घटना के बाद महिला ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।