इटारसी होकर जाएगी मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन

Post by: Rohit Nage

Amravati Express will be canceled on 17th and 18th December

इटारसी। रेल प्रशासन ने गाड़ी संख्या 05293/05294 मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur)-सिकंदराबाद (Secunderabad)-मुजफ्फरपुर के मध्य 11-11 ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह गाड़ी पश्चिम मध्य रेल के सतना (Satna), कटनी (Katni), जबलपुर (Jabalpur), नरसिंहपुर (Narsinghpur), पिपरिया (Pipariya) एवं इटारसी (Itarsi) स्टेशनों पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी।

05293 मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 16 जुलाई 2024 से 24 सितंबर 2024 तक प्रत्येक मंगलवार को मुजफ्फरपुर स्टेशन से 10:45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन मध्य रात्रि 00:50 बजे सतना, 02:30 बजे कटनी, 03:55 बजे जबलपुर, 05:13 बजे नरसिंहपुर , 06:23 बजे पिपरिया, 08:10 बजे इटारसी और रात्रि 23:50 बजे सिकंदराबाद स्टेशन पहुंचेगी। 05294 सिकंदराबाद-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 18 जुलाई 2024 से 26 सितंबर 2024 तक प्रत्येक गुरूवार को सिकंदराबाद स्टेशन से भोर 03:55 बजे प्रस्थान कर, रात्रि 19:40 बजे इटारसी, 20:18 बजे पिपरिया, 21:18 बजे नरसिंहपुर, 22:15 बजे जबलपुर पहुंचकर अगले दिन मध्य रात्रि 00:40 बजे कटनी, 02:05 बजे सतना और सायं 16:30 बजे मुजफ्फरपुर स्टेशन पहुंचेगी।

हाल्ट एवं कोच कम्पोजीशन

हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी, नागपुर, बल्लारशाह, सिरपुर कागजनगर, बेलमपल्ली, रामागुंडम, पेड्डापल्ली, काजीपेट स्टेशनों पर रुकेगी। इस गाड़ी में 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 04 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 04 वातानुकूलित तृतीय इकॉनामी श्रेणी, 06 शयनयान श्रेणी, 03 सामान्य श्रेणी एवं 01 जनरेटर कार, 01 एसएलआरडी सहित कुल 21 कोच रहेंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!