इटारसी। त्रिशला नंदन गार्डन पुरानी इटारसी में मप्र मांझी महासंघ की इटारसी शाखा के निर्वाचन सर्वसम्मति से संपन्न हुए। उपस्थित सदस्यों ने एकराय होकर रामलाल नल्या को अध्यक्ष और भीमसेन कहार को सचिव निर्वाचित किया। कोषाध्यक्ष पद पर अषोक मांझी निर्वाचित हुए हैं।
निर्वाचन के लिए आयोजित बैठक में समाज के वरिष्ठ, युवा समाजसेवी शामिल हुए। इस अवसर पर सभी ने समाज के विकास, सामाजिक एकता पर बल दिया और आगामी समय में समाज के संगठन द्वारा किये जाने वाले कार्यों पर चर्चा की।