इटारसी। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह गौर (Superintendent of Police Santosh Singh Gaur) ने जाते-जाते पुलिस महकमे में फेरबदल कर दिया है। जारी सूची के अनुसार अब तक बाबई थाना संभाल रहे अषोक बरबड़े को इटारसी में ट्रैफिक का इंचार्ज बनाया है, जबकि बाबई थाना अब इंस्पेक्टर हेमंत श्रीवास्तव (Inspector Hemant Srivastava) संभालेंगे जो अब तक पचमढ़ी थाने की कमान संभाल रहे थे।
पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की स्थानांतरण सूची में पहले 4 सितंबर की तिथि अंकित थी, लेकिन 4 को ही तबादला सूची आने पर एसपी का स्थानांतरण हो गया तो इस सूची में भी तिथि बदलकर 3 सितंबर कर दी गई, जो साफ नजर आ रही है।
सूची के अनुसार कार्यवाहक प्रधान आरक्षक संजय कुमार शुक्ला (head constable sanjay kumar shukla) कोतवाली होशंगाबाद से थाना देहात होशंगाबाद, मिश्रीलाल कीर रक्षित केन्द्र से कोतवाली थाना होशंगाबाद, शुभम राय देहात होशंगाबाद से थाना पथरोटा, शिवम परदेसी रक्षित केन्द्र से कोतवाली होशंगाबाद, आरक्षक चालक रजनीकांत बुलवके बनखेड़ी से रक्षित केन्द्र होशंगाबाद स्थानांतरित किये गये हैं।