रोपे गये 100 पौधे, कावेरी स्टेट में पार्क का निरीक्षण
इटारसी। नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Municipality President Pankaj Choure) ने ग्रीन और क्लीन सिटी (Green and Clean City) बनाने के वादे पर काम करना प्रारंभ कर दिया है। रविवार को इसी श्रंखला में पुरानी इटारसी में चार स्थानों पर और महावीर स्कूल न्यास कॉलोनी (Mahaveer School Trust Colony) में 100 पौधे ट्री गार्ड (Tree Guard) के साथ लगाए।
अभियान के दौरान मुख्य रूप से एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी (SDM Madan Singh Raghuvanshi), सीएमओ हेमेश्वरी पटले (CMO Hemeshwari Patle), भाजपा जिला महामंत्री मुकेशचंद्र मैना, जिला मंत्री उमेश पटेल, विधायक प्रतिनिधि जगदीश मालवीय, नगरपालिका उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष जयकिशोर चौधरी, पूर्व नपा उपाध्यक्ष अरुण चौधरी, वार्ड 06 पार्षद जिमी कैथवास, वार्ड 07 पार्षद गीतांजलि मनीष चौधरी, वार्ड 08 पार्षद ज्योति राजकुमार बाबरिया, पूर्व पार्षद प्रियंका बसंत चौहान, इटारसी मंडल महामंत्री राहुल चौरे, महिला मोर्चा की पूर्व महामंत्री ममता मालवीय, भाजपा नेता नीलेश चौधरी, विधायक प्रतिनिधि शशांक मालवीय, रौनक मालवीय, मुकेश राय, आलोक दीक्षित, संदीप वर्मा सहित अन्य मौजूद थे।
यहां हुआ पौध रोपण
सुबह 8 बजे पौध रोपण की शुरुआत तवा कालोनी में शिवमंदिर के पास, सतपुड़ा कॉलोनी, मीठा कुंआ सनखेड़ा नाका, साईनाथ बेकरी उत्तर बंगलिया में पौधरोपण हुआ।
तारण तरण युवा परिषद की उपस्थिति
महावीर स्कूल न्यास कॉलोनी में तारण तरण युवा परिषद (Taran Taran Yuva Parishad) के साथ आज नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने पौधरोपण किया। इस दौरान जैन समाज के नागरिक और तारण तरण युवा परिषद के सदस्य मौजूद थे।
कावेरी में पार्क का निरीक्षण किया
दोपहर में वार्ड 12 कावेरी स्टेट में निर्माणाधीन पार्क का निरीक्षण नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, वार्ड पार्षद व सभापति मनजीत कलोसिया, सभापति अमृता मनीष ठाकुर, राकेश जाधव के साथ किया। यहां पर ठेकेदार को अच्छी क्वालिटी के झूले, बेंच, महिलाओं के लिए ओपन जिम (Open Gym) लगाने के निर्देश नगर पालिका अध्यक्ष श्री चौरे ने दिए हैं।