रीजनल इंडस्ट्री कांक्लेव में नपा के स्वहायता समूह लाएंगे प्रदर्शनी

Post by: Rohit Nage

NAPA's self-help groups will bring exhibition in the Regional Industry Conclave
  • शहद, वर्मी कंपोस्ट और चॉकलेट की होगी नुमाइश

नर्मदापुरम। नपा में संचालित राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत संचालित तीन स्वसहायता समूह रीजनल इंडस्ट्री कांक्लेव में अपनी प्रदर्शनी लगाएंगे जिसका मुख्य कार्य शहद की पैकजिंग, बर्मी कंपोस्ट, दोना पत्तल और चॉकलेट बनाने का है। उक्त तीनों समूह नपा से अनुदान प्राप्त है। इससे पूर्व भी तीनों स्वसहायता समूहों द्वारा देश और प्रदेश के विभिन्न कार्यक्रमों अपनी प्रदर्शनी लगा चुके हैं।

समूह लगातार कर रहे कार्य सिटी मैनेजर दिव्या मिश्रा ने बताया कि नपा से प्राप्त अनुदान से संचालित हो रहे तीन स्वसहायता समूह जिनमें मेकलसुता स्वसहायता समूह शहद की पैकेजिंग कार्य करता है। दूसरा कुबैर स्वसहायता समूह दोना पत्तल और जैविक खाद का निर्माण कर बाजार में अपनी पैठ बना चुका है। इसके अलावा कांचन स्वसहायता समूह द्वारा चॉकलेट बनाकर सप्लाई करता है। सभापति महिमा रोहित गौर ने स्वसहायता समूहों को शुभकामनाएं दी हैं।

स्टाल लगाने के निर्देश दिए हैं

  • कलेक्टर के निर्देश पर रीजनल इंडस्टी कांक्लेव में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन द्वारा संचालित स्वसहायता समूहों की प्रदर्शनी लगाई जा रही है। छोटे और लघु उद्योग को बढ़ावा देने हेतु यह गतिविधियां संचालित की जा रही है।

हेमेश्वरी पटले, सीएमओ नर्मदापुरम

रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे

  • नपा द्वारा अनुदान प्राप्त स्वहायता समूहों द्वारा अपने उत्पादों की रीजनल इंडस्ट्री कांक्लेव में प्रदर्शनी लगाई जा रही है। नर्मदापुरम के शहद और चॉकलेट के साथ दोना पत्तल व बर्मी कंपोस्ट को बाजार में आने मौका मिलेगा। जिससे उत्पाद बढ़ेगा तो रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

नीतू महेंद्र यादव नपाध्यक्ष, नर्मदापुरम

error: Content is protected !!