मां नर्मदा नदी के किनारे बसा नर्मदापुरम जिला है प्रवासी पक्षियों का पसंदीदा आश्रय स्थल

Post by: Rohit Nage

Narmadapuram district situated on the banks of Mother Narmada River is the favorite shelter of migratory birds.

नर्मदापुरम। हर वर्ष मई और अक्टूबर के दूसरे शनिवार को मनाया जाने वाला विश्व प्रवासी पक्षी दिवस, प्रवासी पक्षियों के संरक्षण और उनकी जैव विविधता के प्रति जागरूकता फैलाने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। नर्मदापुरम जिले का पचमढ़ी हिल स्टेशन प्रवासी पक्षियों का एक प्रमुख ठिकाना है।

यहां के प्राकृतिक सौंदर्य और अनुकूल जलवायु ने इसे पक्षियों के लिए एक आदर्श आश्रय स्थान बना दिया है। पचमढ़ी की हरी-भरी पहाडिय़ां और शांत वातावरण इन पक्षियों को एक सुरक्षित आश्रय प्रदान करते हैं। यहां विभिन्न प्रकार के पेड़-पौधे, झरने और तालाब पाए जाते हैं जो इन पक्षियों की विभिन्न आवश्यकताओं को पूरा करते हैं। इसके अलावा, नर्मदा नदी क्षेत्र भी विभिन्न प्रवासी पक्षियों को अपनी ओर आकर्षित करता है।

जिले की जैव विविधता इन पक्षियों को विशेष और सुरक्षित निवास प्रदान करती है। नर्मदा नदी के किनारे भी कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां प्रवासी पक्षी बड़ी संख्या में देखे जा सकते हैं। नदी के किनारे के दलदली क्षेत्र, घास के मैदान और जंगल इन पक्षियों के लिए भोजन के लिए आदर्श स्थान हैं। ये क्षेत्र अपनी प्राकृतिक सुंदरता और समृद्ध जैव विविधता के कारण देश-विदेश से आने वाले विभिन्न प्रजातियों के पक्षियों के लिए एक आकर्षक स्थल बन गए हैं।पर्यावरणविदों ने इस अवसर पर बताया कि प्रवासी पक्षियों का संरक्षण केवल पर्यावरण के लिए ही नहीं, बल्कि हमारे पारिस्थितिकी तंत्र की संतुलन के लिए भी अत्यंत आवश्यक है।

error: Content is protected !!