इटारसी। मालवीयगंज में चल रही श्रीमद भागवत कथा में कथा व्यास पंडित सौरभ दबे ने छटवे दिन भगवान श्रीकृष्ण की लीला, कंस वध और रुकमणि विवाह की कथा सुनाई।
श्रीमद् भागवत कथा के आयोजक रत्नाकर कदम एवं शीतल कदम हैं। कथा सुनने के लिए श्रद्धालुओं में होशंगाबाद जिले के कथावाचक पंडित देवेंद्र दुबे, पंडित बसंत दुबे, पंडित अनुराग दुबे, पार्षद देवेंद्र पटेल, कुमार एस मालवीय, श्रीकृष्ण चौरे मेहरागांव, ऋषभ दुबे, पंडित विनोद दुबे, पंडित सतीश दुबे, संगीत पर संगत दे रहे बैंजो मास्टर प्रभु दास देव, मंगल प्रजापति, सूरज पचलानिया, किशन कुशवाहा, मंच संचालन वरिष्ठ समाजसेवी प्रदीप दुबे, राष्ट्रीय विप्र एकता मंच के संभागीय अध्यक्ष अंकित दुबे ने सभी श्रद्धालुओं का अभिनंदन किया।