इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय इटारसी (Government Mahatma Gandhi Memorial Post Graduate College, Itarsi) में आज महाविद्यालय प्रांगण में राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के विद्यार्थी एवं शैक्षणिक स्टाफ ने सामूहिक रूप से शपथ ली।
प्राचार्य डॉ राकेश मेहता (Principal Dr. Rakesh Mehta) ने शपथ दिलाते हुए हुए कहा कि राष्ट्र की एकता अखंडता और सुरक्षा को बना रखने के लिए स्वयं को समर्पित रखेंं। अपने देशवासियों के बीच संदेश फैलाने का भरसक प्रयत्न करें जिससे जिससे देश की एकता अखंडता बनी रहे। देश की एकता खंडात को बनाए रखना भारत के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य ही नहीं बनता अपितु दायित्व बनता है कि देश की सुरक्षा और देश के साथ सदैव रहें। देश पहले है, व्यक्ति बाद में है।