इटारसी। निनाद सिंगर्स (Ninad Singers) 13 अक्टूबर सायं 7 बजे से पं.भवानी प्रसाद मिश्र ऑडिटोरियम (Pt. Bhavani Prasad Mishra Auditorium) में देश के प्रसिद्ध गायक किशोर कुमार (Kishore Kumar) की पुण्यतिथि पर उनके गाये मधुर गीतों की प्रस्तुति देंगे।
कार्यक्रम प्रवक्ता शैलेष जैन व रोहित नागे ने बताया कि इस कार्यक्रम में शहर में संगीत कार्यक्रमों का आयोजन करने वाले आयोजनकर्ता, इटारसी सांस्कृतिक मंच और इटारसी के कुछ कराओके ग्रुप संचालकों का सम्मान भी किया जायेगा।
इस अवसर पर शहर के अभिनेता राहुल चेलानी (Rahul Chellani) को विशेष सम्मान रशोकि रमाकु से सम्मानित किया जाएगा। आचार संहिता को देखते हुये कार्यक्रम ठीक 7.30 पर प्रारंभ कर दिया जायेगा।