इटारसी। मध्यप्रदेश में फिलहाल बारिश से राहत मिलती नहीं दिख रही है। मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश का आरेंज अलर्ट और यलो अलर्ट जारी किया है। नर्मदापुरम संभाग में हल्की बारिश जारी रहेगी।
यहां भारी से अति भारी वर्षा
सीधी, सिंगरोली, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, पन्ना, छिंदवाड़ा, बैतूल, बुरहानपुर, रतलाम, देवास व उज्जैन जिलों में कहीं-कहीं। आरेंज अलर्ट है, 64.5 से 204.4 मिमी तक वर्षा की संभावना।
यहां भारी वर्षा का आरेंज अलर्ट
रायसेन, इंदौर, नरसिंहपुर, सिवनी व सागर जिलों में कहीं-कहीं। 64.5 से 115.5 मिमी बारिश हो सकती है। आरेंज अलर्ट है।
भारी वर्षा का यलो अलर्ट
कटनी, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, दमोह, छतरपुर, सीहोर, हरदा, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, शिवपुरी, दतिया, भिंड और श्योपुरकलॉ जिलों में कहीं-कहीं।
गरज-चमक, बौछारें
रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर, भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर व उज्जैन संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर, ग्वालियर व चंबल संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर।