कलेक्टर ने की उपार्जन कार्य की समीक्षा
होशंगाबाद। खरीदी केंद्रों (Purchasing centers) पर उपार्जित धान का सुचारू रूप से परिवहन (transportation) किया जाए एवं किसानों को उनकी विक्रय की गई उपज का समय पर भुगतान हो यह सुनिश्चित कराएं। किसी भी स्तर पर लापरवाही पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। यह निर्देश कलेक्टर धनंजय सिंह (Collector Dhananjay Singh) ने सभी उपार्जन संबंधी अधिकारियों को दिए। कलेक्टर सिंह ने मंगलवार को उपार्जन, परिवहन एवं भुगतान कार्य की विस्तृत समीक्षा की।
कलेक्टर ने खरीदी केंद्रों एवं मंडियों में उपार्जित धान (Dhan) के परिवहन कार्य की धीमी गति व स्वीकृति पत्रक शीघ्र जारी ना होने पर गंभीर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला विपणन अधिकारी मार्कफेड एवं किसानों को भुगतान में विलंब होने पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी बैंक को नोटिस जारी करने के निर्देश जिला पंचायत सीईओ को दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी एसडीएम (SDM) को निर्देशित किया कि वे उपार्जन कार्य की सतत मॉनिटरिंग करें एवं खरीदी केंद्रों का लगातार भ्रमण कर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।
बैठक में सहायक आपूर्ति नियंत्रक अनिल तंतुवाय (Assistant supply controller Anil Tuntway) ने बताया कि 17 नवंबर से शुरू धान उपार्जन कार्य में अभी तक 45 केंद्रों पर 4126 किसानों से 265610 क्विंटल धान का उपार्जन किया जा चुंका है।