सोहागपुर/राजेश शुक्ला। नर्मदापुरम जिले के प्रेमतला निवासी कुख्यात आरोपी जहांगीर अल्वी को गिरफ्तार करने में सोहागपुर एवं माखन नगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है ।
आरोपी जहांगीर उर्फ जग्गू अलबी पिता केएस अलबी के खिलाफ माखन नगर सोहागपुर थाना सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों में 17 अपराध दर्ज है। ।यह पूरी कार्रवाई एसपी गुरु करण सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह एवं एसडीओपी चौधरी मदन मोहन समर के निर्देश पर की गई है। एसडीओपी मदन मोहन समर ने टीआई विक्रम रजक माखन नगर टीआई हेमंत श्रीवास्तव एएसआई विपिन पाल एवं एएसआई खुमान सिंह पटेल की उपस्थिति में थाना सोहागपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पकड़े गए आरोपी की गिरफ्तारी तथा हथियार का खुलासा किया।
– जब्त की गई प्रतिबंधित 9 एमएम पिस्टल
एसडीओपी श्री चौधरी ने बताया आरोपी जहांगीर 5 वर्षों से फरार चल रहा था और चोरी छिपे अपने थाना सोहागपुर एवं माखननगर स्थित निवास पर आना जाना करता था। उसके खिलाफ स्थाई वारंट जारी किया गया था। रविवार को सूचना प्राप्त होने पर कि बदमाश जहाँगीर दिनांक 4 सितंबर उसके सोहागपुर स्थित निवास पर पहुँच रहा है। सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। उसके बाद एसडीओपी चौधरी मदन मोहन समर के नेतृत्व में थाना प्रभारी सोहागपुर विक्रम रजक एवं थाना प्रभारी माखननगर हेमंत श्रीवास्तव एवं पुलिस टीम में शामिल उप निरीक्षक विपिन पाल, कार्य, प्र. आर. प्रकाश सिंह, आर0 714 अनिल पाल, आर0 48 मोहसीन खान, आर0 658 गुरुप्रसाद पावर, आर0 77 नरेन्द्र पटेल, आर0 569 रोहित ठाकुर, आर. 346 राहुल पवार एवं उप निरीक्षक खुमान सिंह पटेल, आक्षक 332 कपिल, आरक्षक 539 प्रभाकर ने आरोपी को मारूपूरा सोहागपुर स्थित उसके मकान के पास से गिरफ्तार किया ।जिस समय आरोपी को गिरफ्तार किया गया उस समय उसके पास सशस्त्र बलों को प्रदाय की जाने वाली लोडेड 9 एमएम पिस्टल कमर में बंधी हुई थी। जिसमें 8 जिंदा कारतूस भरे हुए थे । थोड़ी सी असावधानी से आरोपी पुलिस पर हमला कर सकता था लेकिन पुलिस टीम के हौसले एवं साहस के कारण आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल हो सकी है। पुलिस ने आरोपी के पास से प्रतिबंधित 9 एमएम पिस्टल के अलावा एक खटकेदार चाकू, कारतूस, मोबाइल फोन ,एटीएम एवं नगद राशि जप्त की है। एसडीओपी ने बताया वारंटी के कब्जे से मिली पुलिस पिस्टल के संबंध मे पूछताछ की जा रही है। अभियुक्त के विरूद्ध अपराध धारा 7/25(1-क), 4/25, 27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध किया गया। आवश्यकता पड़ने पर पुलिस रिमांड ली जा सकती है।
आरोपी पर हत्या सहित 17 मामले हैं दर्ज
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी जहांगीर अलबी माखननगर एवं सोहागपुर थाना क्षेत्र का कुख्यात बदमाश है। जिसके विरूद्ध पूर्व से हत्या, हत्या का प्रयास सहित कुल 17 प्रकरण पंजीबद्ध है। बदमाश के विरूद्ध थाना माखननगर मे आर्म्स एक्ट, एससी/एसटी एक्ट एवं हत्या के प्रयास के तीन प्रकरणों एवं थाना सोहागपुर के आर्म्स एक्ट के एक प्रकरण में स्थाई वारंट माननीय न्यायालय द्वारा जारी किये गये है। वर्ष 2006 में आरोपी के विरुद्ध ब्यौहारी जिला शहडोल में हत्या का अपराध दर्ज किया गया था। इसी के साथ भोपाल में भी हत्या के प्रयास का मामला भी आरोपी के विरुद्ध दर्ज है।