जिले में अब बीमारी रहित टसर रेशम के अंडे प्राप्त हो सकेंगे

जिले में अब बीमारी रहित टसर रेशम के अंडे प्राप्त हो सकेंगे

नर्मदापुरम। जिले के टसर रेशम उत्पादकों को उच्च गुणवत्ता के टसर रेशम कृमियों के अंडे प्राप्त हो सकें इसके लिए डिसीज मानीटरिंग टीम केन्द्रीय रेशम बोर्ड रॉची बिहार की टीम जिसमें वैज्ञानिक एसटीओ श्रीनाथ वायएस बालाघाट एवं एसटीओ बावस्कर, जिला रेशम अधिकारी नर्मदापुरम एवं डीएन तिवारी ने गुरूवार 9 मई को टसर कौसा बीजगार डोकरीखेड़ा पिपरिया का भ्रमण कर भंडारित टसर ककून का माइक्रोस्कोपिक परीक्षण कर डिसीज मानीटरिंग रिपोर्ट प्रस्तुत की है।

जिला रेशम अधिकारी ने बताया है कि भ्रमण दल में शामिल अधिकारियों, कमेटी ने बताया कि भंडारित टसर ककून की गुणवत्ता अंडे उत्पादन के लिए उपयुक्त है। जिला रेशम अधिकारी ने बताया है कि जून 2024 से जिले के उत्पादको को प्रारंभ होने वाली टसर फसल के लिए बीमारी रहित टसर रेशम के अंडे प्राप्त हो सकेंगे। उन्होंने बताया कि जिले के उत्पादकों की आय में वृद्धि होगी तथा जिले में टसर ककून उत्पादन की बढ़ोतरी संभव होगी।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!