नर्मदापुरम। धीरे-धीरे नर्मदांचल में ठंड तेज होती जा रही है। तेज ठंड से बचाने के लिए नगरपालिका परिषद द्वारा सेठानीघाट और बस स्टेंड पर बने रैन बसेरों में व्यवस्थाएं की जा रही हैं। लगातार इस कार्य की मानिटरिंग मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले कर रहीं हैं।
दोनों रैन बसेरों में की व्यवस्था
सिटी मैनेजर दिव्या मिश्रा ने बताया कि नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के निर्देश पर परिक्रमावासियों को रात्रि विश्राम की व्यवस्था की जा रही है। सेठानीघाट पर स्थित रैन बसेरा में 100-150 और बस स्टेंड पर 25 परिक्रमावासी प्रतिदिन रुक रहे हैं। जिन्हें रजाई, कंबल और गद्दे की व्यवस्थाओं के साथ ही रूम हीटर और पानी गरम करने की व्यवस्था की गई है। व्रतधारी परिक्रमावासी नीचे सोते हैं तो उनकी व्यवस्था की जाती है। सभी का ध्यान रखा जाता है सुविधाओं का प्रतिदिन फीडबैक भी लिया जाता है।
मानिटरिंग की जा रही है
मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले ने बताया कि परिक्रमावासियों को सुविधाओं के लिए रैन बसेरों में व्यवस्था करने के निर्देश नगरपालिका के अधिकारी कर्मचारियों को दिए गए हैं। रैन बसेरों की व्यवस्था का प्रतिदिन फीडबैक लिया जा रहा है। जहां भी कमी होती है उसे पूरा करते हैं। यात्रियों से आग्रह है कि वे रैन बसेरों को साफ स्वच्छ रखने में नगरपालिका परिषद का सहयोग करें।