होशंगाबाद। जिले में कीट व्याधि से हुई फसल क्षति के आंकलन हेतु भारत सरकार की इंटर मिनिस्ट्रियल सेंट्रल टीम 30 सितंबर से 1 अक्टूबर तक जिले में भ्रमण करेगी। आईएमसीटी टीम में संचालक एफसीडी डिपार्टमेंट आफ एक्सपेंडीचर दिल्ली भारतेंदू कुमार सिंह एवं डायरेक्टर मॉनिटरिंग एंड अप्रेजल भोपाल मनोज पोनिकर शामिल रहेंगे। टीम द्वारा 30 सितम्बर को तहसील सिवनीमालवा एवं 1 अक्टूबर को तहसील होशंगाबाद के विभिन्न ग्रामों में फसलों का निरीक्षण किया जाएगा। भ्रमण दल के लायजिनिंग के लिए कलेक्टर धनंजय सिंह ने महाप्रबंधक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण एमके कोरी एवं क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मनोज तेनगुरिया को नियुक्त किया है। आईएमसीटी टीम के भ्रमण के दौरान राजस्व, कृषि विभाग एवं कृषि वैज्ञानिकों की टीम मौजूद रहेंगी।