इटारसी। गांधी मैदान और रेलवे इंस्टीट्यूट मैदान पर दो क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर चल रहे हैं। हर रोज विशेषज्ञ और सामाजिक गणमान्य प्रशिक्षु बच्चों से मिलने और उनकी हौसला अफजायी के लिए मैदान पर पहुंच रहे हैं। आज गांधी मैदान पर अपने समय के दो क्रिकेटर्स जितेन्द्र ओझा और सत्येन्द्रपाल सिंघ जग्गी ने पहुंचकर बच्चों को क्रिकेट टिप्स दिये तो रेलवे मैदान पर कांग्रेस अध्यक्ष मयूर जैसवाल ने नन्हें क्रिकेटर्स को लगन और निष्ठा से खेल की बारीकियां सीखने और मेहनत करने की सीख दी।
आज सुबह इंडियन क्रिकेट क्लब व लक्ष्य क्रिकेट एकाडमी के कोचिंग कैम्प में अपने समय के दिग्गज आफ स्पिनर जितेन्द्र ओझा एवं इस खेल के धाकड़ हरफनमौला रह चुके एसपीएस जग्गी और वरिष्ठ पत्रकार दिलीप शर्मा ने बच्चों की हौसला अफजायी की। जितेन्द्र ओझा ने खिलाडिय़ों को पूरी लगन व निष्ठा के साथ मैदान पर मेहनत करने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि जिस लगन के साथ आप अपने स्कूल का होम वर्क करते हैं, वैसे ही प्रशिक्षु मैदान पर जो कुछ सीख कर जाते हंै, प्रत्येक दिन उसका निरंतर अभ्यास करते रहें। जग्गी ने कहा कि हमारे समय में खिलाडिय़ों को इस तरह क्रिकेट कोचिंग की सुविधाएं उपलब्ध नहीं थी, आप खिलाड़ी भाग्यवान हैं कि आज के समय में आपको इस स्तर की क्रिकेट सीखने का सौभाग्य मिल रहा है, तो आपको पूरी दृढ़ता व कमिटमेंट के साथ इस अवसर का लाभ उठाना चाहिए। जग्गी के सौजन्य से सभी प्रशिक्षु खिलाडिय़ों को टीशर्ट प्रदान की गई।
नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे के सौजन्य से रोज प्रशिक्षु खिलाडिय़ों को क्रीम रील व बिस्कुट के पैकेट दिए जा रहे हैं। कोचिंग स्टाफ के सदस्यों अमित जायसवाल, अमिताभ दुबे, नीरज झा, मनीष सेतपलानी, अतुल राठौर व राकेश पांडेय ने अतिथियों का स्वागत किया।
रेलवे मैदान पर क्रिकेट शिविर
राजेंद्र क्रिकेट क्लब द्वारा नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में ग्रीष्म कालीन क्रिकेट शिविर में आज बच्चों के बीच नगर कांग्रेस अध्यक्ष मयूर जायसवाल पहुंचे और मैदान से जुड़े अपने बचपन के अनुभवों को साझा किया। उन्होंने कहा कि मैं भी इसी तरह राजेंद्र क्रिकेट क्लब द्वारा चलाए जाने वाले कैंप में आया करता था और क्रिकेट प्रशिक्षण प्राप्त किया करता था। उन्होंने हर संभव सहायता देने का वादा किया। प्रशिक्षण दे रहे राजीव दुबे, सियाराम वर्मा, नवीन शर्मा, दीपक श्रीवास इस अवसर पर मौजूद रहे। शिविर के संयोजक चेतन राजपूत ने बताया कि जल्द ही अभ्यास मैच की व्यवस्था ग्रीष्मकालीन शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे। बच्चों की की जाएगी जिन्हें 3 टीमों में विभाजित कर आपस में मैच करने की व्यवस्था संयोजक कर रहे हैं। नगर पालिका द्वारा प्रतिदिन बच्चों के लिए ब्रेकफास्ट की व्यवस्था की जा रही है।