इटारसी। भगवान परशुराम जयंती (Lord Parshuram Jayanti) पर 3 मई को नेहरुगंज (Nehruganj) स्थित परशुराम मंदिर (Parashuram Temple) में महाभिषेक होगा, 5 मई को शोभायात्रा निकाली जाएगी तथा गांधी मैदान (Gandhi Maidan) पर मुख्य समारोह होगा जिसमें प्रसिद्ध कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा (Pt. Pradeep Mishra) सम्मिलित होंगे।
सर्व ब्राह्मण समाज (Sarva Brahmin Samaj) द्वारा भगवान परशुराम की जयंती पर मुख्य समारोह में 5 मई को महाआरती, विप्र सम्मेलन, प्रतिभा सम्मान समारोह गांधी मैदान में शाम 7 बजे होगा। समारोह में प्रसिद्ध कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा शामिल होकर समूचे हिन्दू समाज को अपनी वाणी से अमृत वचन सुनाएंगे। समाज के जिलाध्यक्ष पं. जितेन्द्र ओझा ने बताया कि समाज के अनुरोध पर पं. मिश्रा ने कार्यक्रम में पधारने की सहमति प्रदान की है, यह जिले के लिए गौरव की बात है।
यह होंगे कार्यक्रम
– 1 मई रविवार सुबह 10 बजे परशुराम भवन में कैरम शतरंज एवं शाम 6 बजे संगीत प्रतियोगिता
– 2 मई सुबह दस बजे परशुराम भवन में निबंध एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता धार्मिक ग्रंथों पर आधारित प्रश्नोत्तरी, शाम 6 बजे से महिला मंंडल-युवती दल के सांस्कृतिक कार्यक्रम।
– 3 मई सुबह 10 बजे परशुराम मंदिर नेहरूगंज में भगवान परशुराम जी का महाभिषेक, पूजन एवं भंडारा समाज के चयनित 11 जोड़े करेंगे। शाम 6 बजे जयस्तंभ चौक पर भजन संध्या का आयोजन होगा।
– 4 मई को दोपहर 3 बजे सीपीई गेट पुरानी इटारसी (CPE Gate Old Itarsi) से विप्र जागरण रैली निकलेगी जो पूरे शहर का भ्रमण करेगी। शाम 6 बजे आनंद मेला, 5 मई सुबह नौ बजे द्वारकाधीश बड़ा मंदिर (Dwarkadhish Bada Mandir) में विप्र बटुकों का उपनयन जनेऊ संस्कार होगा।
– 5 मई को शाम 4 बजे परशुराम भवन दूसरी लाइन से भगवान परशुराम जी की शोभायात्रा निकलेगी, जो मुख्य मार्गों से होते हुए मुख्य समारोह स्थल गांधी मैदान पहुंचेगी। यहां विप्र समाज के संरक्षक पूर्व विधायक अंबिका शुक्ला, विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा, पूर्व विधायक गिरिजाशंकर शर्मा, पूर्व मंत्री विजय दुबे काकू भाई, सुनील तिवारी, डॉ. राजेश शर्मा एवं अन्य वरिष्ठजनों की मौजूदगी में जयंती समारोह, विप्र प्रतिभाओं का सम्मान एवं मुख्य वक्ता पं. प्रदीप मिश्रा का विशेष सम्मान समारोह होगा। मंच से पं. मिश्रा लोगों को प्रवचन देंगे, समारोह में विप्र समाज के अलावा समस्त हिन्दु अनुयायी शामिल हो सकेंगे।