इटारसी। श्रद्धालुओं की आस्था के प्रमुख केंद्र श्री हनुमान धाम मंदिर में 16 अप्रैल मंगलवार रामनवमी की पूर्व संध्या पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। रात 8 बजे से आयोजित सम्मेलन में जिले भर के ख्यात कवि एवं साहित्यकार शामिल होंगे। कार्यक्रम संयोजक साहित्यकार बीके पटेल ने बताया कि कवि सम्मेलन में नर्मदापुरम जिले के ख्याति प्राप्त हास्य व्यंग्य कवियों व गीतकारों को आमंत्रित किया है। सभी कवि श्रीराम के चरित्र व व्यक्तित्व पर अपनी अनूठी शैलियों में श्रोताओं को कविताओं का रसपान कराएंगे।
कवियों में राजेन्द्र मालवीय अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवि इटारसी, शास्त्री नित्य गोपाल कटारे हास्य व्यंग्य नर्मदापुरम, रामकिशोर नाविक गीतकार-इटारसी, माखन मालवीय ओजस्वी कवि-सिवनी मालवा, अमित बिल्लौरे गीतकार सोहागपुर, पवन प्रबल हास्य-व्यंग्य-पिपरिया, सुभाष यादव भारती हास्य व्यंग्य नर्मदापुरम, सतीश शमी गीतकार-इटारसी, सुनील सांवला हास्य व्यंग्य और नवीन हरियाले गीतकार नर्मदापुरम समेत अन्य कवि मंच की शोभा बढ़ाकर रचना पाठ करेंगे।
कवि सम्मेलन का संचालन राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त कवि और सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी ब्रजकिशोर पटेल करेंगे। श्री हनुमान धाम समिति सदस्य लखन बैस ने सभी श्रद्धालुओं एवं काव्य रसिक श्रोताओं से इस सम्मेलन में शामिल होने की अपील की है।